

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

युवक ने लगाई छलांग गौला पुल से, मौत। हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र का है मामला ।बताया जा रहा है कि एक युवक अचानक स्कूटी से आया और स्कूटी खड़ी कर सीधे रैलिंग पर चढ़ा और गौला नदी में छलांग लगा दी। उसके ऐसा करते देख लोगों के हाथ पांव फूल गए। कुछ ही मिनटों में युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया। नदी में पानी कम होने से युवक का सर पत्थर से टकरा कर लहूलुहान हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने दौड़ कर गौला नदी में उतर युवक को जैसे तैसे गौला नदी से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छानबीन करने पर मृतक का नाम मोहम्मद गुफरान 19 वर्ष सामने आया।मृतक वनभूलपुरा का रहने वाला था। युवक की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है ।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
