

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

पहली बार पुरुष और महिला टीम ने जीते स्वर्ण पदक। महिलाओं ने अज़रबैजान को तो पुरुषों ने स्लोवेनिया को दी शिकस्त। जेएन एन : भारत ने रविवार को इतिहास रच पुरुष व महिला टीमों ने बुडापेस्ट में आयोजित 45 वें शतरंज ओलिंपियाड के अंतिम दौर में अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर इस प्रतियोगिता में पहली बार स्वर्ण पदक जीता। ग्रैंडमास्टर डी मुकेश, अर्जुन एरिगेसी और आर प्रगनानद ने स्लोवेनिया के विरुद्ध 11वें दौर में अपने अपने मैच जीत लिए। महिला वर्ग में डी हरिका, दिव्या देशमुख और वनतिका अग्रवाल की अज़रबैजान के खिलाड़ियों के विरुद्ध जीत ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीत लिए।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
