

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

साल 1973 में ग्राम डडिया थाना बहेड़ी के प्रतिष्ठित किसान चौधरी चूड़ामणि सिंह जिन्हें खतरनाक जीव शेर बाघ चीता पालने का शौक था और शौक भी इस कदर था कि हाईवे पर उनके फार्म में शेर और चीते पर्वतीय स्थान पर घूमने जाने वाले देश के विभिन्न क्षेत्र से आने वाले लोग वहां लगे पिंजरे में देखा करते थे उनके पुत्र चौधरी सतपाल सिंह ने क्षेत्र की जनता को बेहतर मनोरंजन के साधन उपलब्ध करवाने के लिए किच्छा शहर में अनुपम सिनेमा का निर्माण साल 1973 में करवाया उसे समय सत्यपाल सिंह जी ने मुंबई से जापान तकनीक वाला फोटो फोन कंपनी का रील प्रोजेक्टर मंगवाया इस आधुनिक तकनीक से 16 जून सन 1973 को इस सिनेमा हॉल में पहली फिल्म अनोखी अदा से शुरुआत की गई इस फिल्म में उस समय के प्रख्यात अभिनेता जितेंद्र व विनोद खन्ना के अलावा फिल्म अभिनेत्री रेखा का अभिनय लोगों को देखने को मिला क्योंकि उसे समय तक मनोरंजन के अन्य कोई साधन नहीं हुआ करते थे तो सिनेमा हॉल में बहुत भीड़ रहा करती थी लोग बताते हैं की टिकट ब्लैक में बिका करती थी 36 वर्ष तक लगातार यह प्रोजेक्टर चला इस प्रोजेक्टर में 35 और 70 एमएम की फिल्म चलाई जाती थी
यह सफर काफी लंबा रहा 2009 में सेटेलाइट सिस्टम शुरू किया गया चौधरी सत्यपाल सिंह के पुत्र भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि 2009 से सेटेलाइट सिस्टम चला जिसमें यूएफओ कंपनी द्वारा सेटेलाइट से फिल्में दिखाई जाने लगी बाद में साल 2022 में अत्याधुनिक तकनीक डिजिटल लेजर से फिल्में सीधी प्रसारित की जाने लगी आज भी किच्छा नगर का यह सिनेमा शहर वासियों और ग्रामीण अंचल लोगों की पसंद बना हुआ है सिनेमा हॉल के मुख्य द्वार पर पुरानी तकनीक का यह रील प्रोजेक्टर आज दर्शकों को देखने के लिए लुभाता है लोग इसे आकर देखकर हैरान हो जाते हैं क्योंकि छोटी उम्र के बच्चों को उसे तकनीक का कोई ज्ञान नहीं है 29 मार्च सन 2020 के बाद सत्यपाल सिंह जी का स्वर्गवास हो गया उसके बाद उनके पुत्र जो इस समय कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भी हैं बबलू चौधरी और संजीव चौधरी इस सिनेमा हॉल का संचालन बेहतर तरीके और आधुनिक तरीके से कर रहे हैं

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
