

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

हल्द्वानी अब अपनी संस्कृति कुछ लोगों की करनी से खोता जा रहा है। इसका नमूना कल की घटना से जोड़ा जाये तो आज का घटना समझ आए। सूत्रों के अनुसार दमुवा ढुंगा में रहने वाली एक युवती यहां गैस गोदाम रोड़ छरेल में एक दुकान मैं कार्य कार्य करती हैं। बगल के दुकानदार ने युवती से बातचीत का सिलसिला शुरू किया और घर तक पहुंच गया। दुकानदार अलग समुदाय से ताल्लुक रखता है। कल दिन में वह युवती के घर गया। और स्थानीय लोगों ने उस दुकानदार व युवती को दमुवा ढुंगा में अनैतिक हरकत करते हुए पकड़ लिया। बवाल बड़ता देख उक्त दुकान दार कल वहां से भाग आया। लेकिन आज जब इस बात का पता छरेल के लोगों को पता चली तो उन्होंने उस व्यक्ति पर हल्ला बोल की करवाई कर दी लोग उसका घर दुकान यहां से हटाने की मांग करते हुए सड़क पर आ जाम लगाने लग गए। पुलिस ने बमुश्किल लोगों को शांत करा दुकान दार को हिरासत में ले लिया। इस घटना से लोगों में रोष व्याप्त है। आज दिन भर चर्चा का विषय बनी यह बात अब कहां तक जाएगी कहना मुस्किल है।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
