

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी, नगर में जनता बड़ी तो विस्तार भी बड़ा ग्रामीण इलाके निगम मे आ गए l तो निगम के कर्मचारी भी कार्य कर रहे हैं, अब यह निगम के सफाई कर्मचारी क्या कह रहे हैं वह तो वीडियो मे है l लेकिन पड़ा लिख खुद को सभ्य कहने वाले किसी इंसान ने वह रोटी कूड़े मे डाल रखी है जिसे कमाने के लिए क्या क्या नहीं करना पड़ता lj क्या सफाई केवल सरकार का ही जिम्मा है आम नागरिक की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती जहाँ का प्रधान मंत्री अपनी शुरुआत 2014 मे झाड़ू लगा कर रहे हो वहाँ संदेश साफ है खुद भी साफ रहो और देश को भी साफ रखो.
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
