

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

● जब मैराथन दौड पन्त पार्क से आरम्भ होगी उस समय मोहन को चीनाबाबा तिराहा से आने वाले वाहनो को घोडा स्टैण्ड से डायवर्जन कर मस्जिद तिराहा से राजभवन होते हुए डांट चौराहा को भेजा जायेगा।
● जब मैराथन दौड अपर माल रोड होते हुए डांट चौराहा से पाईन्स की तरफ को जायेगा उस समय राजभवन से भवाली व भीमताल आने वाले वाहनो को डांट चौराहा से डायवर्जन कर न० 1 बैण्ड से भवाली व भीमताल को भेजा जायेगा ।
● जब मैराथन दौड डांट चौराहा से पाईन्स की तरफ को जायेगा उस समय भवाली से नैनीताल को आने वाले वाहनो को मस्जिद तिराहा भवाली से डायवर्जन कर न० 1 बैण्ड से रुसी 2 होते हुए नैनीताल शहर में प्रवेश करेगें ।
● जब तक मैराथन दौड पाईन्स से वापस पन्त पार्क तक नही जाता तब तक उक्त यातायात प्लान के अनुसार ही यातायात सुचारु संचालन किया जायेगा।
मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय नैनीताल
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
