

हर खबर पर नज़र

(योगेश पांडे)









देहरादून: नौ नवम्बर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर राज्य मे समान नागरिक संहिता लागू हो सकती है ll विशेषज्ञ समिति ने अपना काम पूरा कर लिया है। समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि कमेटी के सभी सदस्यों ने सोमवार को अंतिम बैठक मे नियमो को अंतिम रूप दे दिया है l चार पांच दिन मे प्रिंट कर सीएम को रिपोर्ट सौंप दी जायेगी l इसके बाद सरकार प्रक्रिया को अंतिम रूप देकर यूसीसी लागू करेगी l मुख्य मंत्री ने घोषणा करी थी कि सरकार राज्य स्थापना दिवस पर यू सीसी लागू करना चाहती है l उत्तराखंड देश मे यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य होगा lजिसमें प्रावधानों का लाभ लेने के लिए बेब पोर्टल बनाये जा रहे हैं, इसके जरिए विवाह, तलाक़, और लिव इन का पंजीकरण निशुल्क होगा ll समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह के साथ सदस्य के तौर पर सुरेखा दंगवाल, अभिनव कुमार, अमित , मनु शामिल रहे l
