

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

योगेश पांडे)
भीमताल (नैनीताल) ,,आवरा हूँ या गर्दिश मे भी आसमां का तारा हूँ,, आवारा पशु नगर ग्रामीण दोनों जगहों पर आम से लेकर खास सबके लिए मुसीबत बने हुए हैं l ऐसा नजारा कल भीमताल में बाजार में देखने को मिला। कल तीन साढे़ तीन बजे एक सांड भीड़ भरी बाजार में लोगों को मारने के लिए दौड़ पड़ा। जिसको जहाँ मौका मिला भागकर अपनी जान बचाने में लगा था। व्यापारी भानु लोशली ने बताया कि मल्ली ताल बाजार मे यह आम बात है ,आवारा पशु हर दिन कोई न कोई परेशानी खड़ी करते रहते हैं l उन्होंने कहा कि विभागी कर्मचारी सब देख रहे हैं लेकिन इन पशुओ के खिलाफ कोई कारवाही नहीं कर रहे हैं, शायद किसी बड़ी घटना का इंतजार है विभाग को l उन्होंने नगर पालिका से आवारा पशुओ को पकड़ कर गोशाला डालने की माँग की है l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
