

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

(योगेश पाडें)
खटीमा देहरादून से टनकपुर आ रही साप्ताहिक ट्रेन को खटीमा मे बेपटरी करने की साजिश हुई है। खटीमा बन बसा के बीच अमाऊ में रेलवे ट्रैक पर पचास किलो वजन की 15 फुट लंबी एवं 4 इचं मोटी केबल रखी गई थी लोको पायलट ने इमर्जेंसि ब्रेक लगा कर बड़ा हादसा होने से टाल दिया। सूचना पर रेलवे व पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। एस एसपी मणिकांत मिश्रा ने घटना की वास्तविकता के लिए चार टीमें गठित की हैं। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध रेल अधिनियम के मुकदमा दर्ज किया है वहीं इससे पहले शनिवार को रुड़की के लंढेरा में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखा हुआ था। इस मामले पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
टनकपुर_ देहरादून साप्ताहिक एक्स्प्रेस (15019) सोमवार तडके 3:12 बजे खटीमा स्टेशन पहुचीं और 3:14पर बनबसा के लिए रवाना हुई दो किलोमीटर आगे जाकर अमाऊ स्तिथ गेट संख्या 32-33 के पास पहुचीं तो लोको पायलट को बडी़ केबल पटरी पर दिखाई पडी़। इस पर लोको पायलट जसीम रजा और सहायक लोको पायलट भूनेस कुमार ने इमरजेंसी बरेक लगाकर ट्रैन को रोक लिया। गार्ड प्रमोद कुमार व लोकों पायलटों ने गेट संख्या 32 पर तैनात गेट मैन राहुल सिंह की मदद से केबल को ट्रैक से हटाकर ट्रेन पर रखा इस दौरान 15 मिनट तक ट्रेन मौके पर खड़ी रही l लोको पायलट ने अधिकारियों को सूचना देते हुए बनबसा पहुचने पर केबल स्टेशन मास्टर को सौपं दी। सूचना पर एएसपी मनोज कत्याल सीओ विमल रावत कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी के अलावा आरपीएफ के कमांडेंट पवन कुमार श्रीवास्तव सहायक कमांडेंट शारिक खान समेत कई अधिकारी मौके पर पहुचें। उनहोंने घटना स्थल का निरीक्षण कल आसपास के लोगों से पूछताछ करी। कोतवाल दसौनी ने बताया कि जहाँ केबल रखी गई थी उसके आसपास दो कारखाने भी हैं । सीनियर सेकशन अधिकारी शमशुल हक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रेल अधिनियम (धारा_150क) के तहत मुकदमा दर्ज कर अलग अलग बिदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
