

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

हल्द्वानी चार धाम फतेहपुर आदर्श श्री राम लीला कमेटी मे कल दूसरे दिन की लीला मे ऋषि विश्वामित्र का राजा दशरथ से राम लक्ष्मण को मांग कर ले जाना वन मे जाकर अपने यज्ञ हवन आदि की रक्षा हेतु राम से कहना ताड़का का यज्ञ में विघ्न डालना राम का बाण मारकर दुष्ट राक्षसी का अंत सुबाहु मारिच का आना सुबाहु को यमपुरी भेज मारिच को बिना फल के बाण से मारकर लंका में फेंक दिया। फिर अपने गुरु विश्वामित्र के साथ जनकपुरी को प्रस्थान। आज सीता सव्यम्बर लक्ष्मण परशु राम संवाद आदि का मंचन l कोषाध्यक्ष दीपक रौतेला ने बताया l अपनी कला का शानदार अभिनय करने वाले कलाकार राम गणेश पंत लक्ष्मण हर्षित गोस्वामी सीता अंकित नेगी दशरथ ललित अधिकारी कोशल्या रोहित कैकेयी निर्माल सुमित्रा विककी सखी हितेष विककी गौरी हरषित नगर कोटी ताड़का रुप सिंह सुबाहु अमित मारिच शुभम भरत देवेंद्र अधिकारी शञुघन लककी रौतेला आदि कलाकारों ने अपनी सुदंर प्रस्तुति दी। पूजा आरती पंडित नीरज पडलिया ने समपन्न कराई। बिटटू मेहरा, योगेश पडलिया पप्पू पडलिया आदि लोग शामिल रहे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
