

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
हल्द्वानी’ : शहर मे अतिक्रमण की जद में आ रहे भवनों और प्रतिषठानो पर लगातार कारवाई हो रही है। शहर में सड़क चौडीकरण के लिए प्रशासन ने मंगल पडाव से लेकर कालाढूंगी चौराहे तक रोडवेज स्टेशन की तरफ अतिक्रमण तोड़ा l इस दौरान कालाढूंगी चौराहे पर सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेयी की पूर्व सैनिक ब्रजमोहन सिंह से बहस हो गयी,, सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा तो फिर काम रोक के देख लो,, सैनिक ब्रजमोहन ने बताया कि यह जमीन उतरप्रदेश के राज्यपाल ने कुमाऊँ उतराखंड मोटर वाहन के लिए दी है, उन्हे प्रशासन की ओर कोई नोटिस नहीं दिया गया है l प्रशासन ने ही पैमाइश कर उन्हे यह जमीन एलॉट कराई है l यह जमीन पूर्व सैनिको के आश्रितों की है l सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सड़क चौडी करण के लिए अतिक्रमण तोड़ने के जिलाधिकारी के निर्देश थे उसी के तहत यह कारवाई की जा रही है l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
