

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









( बच्चों के साथ साथ माता पिता को भी लगी मोबाइल की लत)

(योगेश पांडे)
रुद्रपुर आनलाइन गेम के चक्कर में पड़ रुद्रपुर आदर्श कालोनी निवासी 18 वर्षीय सागर ने जहर खा अपनी जान ले ली l उसकी इस प्रकार की मौत से परिजनों में शोक व्याप्त है l परिजनों ने बताया कि सागर पिछले एक साल से आनलाइन गेम खेल रहा था कई बार मना किया पर हर बार कल नहीं खेलूंगा कर टाल दिया करता था गेम में रुपये हारने के कारण उस पर कर्ज हो गया और उसने घबरा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली l पुलिस ने सभी से अपील करी है कि यदि आपका बच्चा मोबाइल में समय बिताए तो रहे सावधान और उसे ऐसा न करने को समझाएं l यदि न माने तो मोबाइल दूर कर दें l अक्सर देखा जा रहा है कि माता पिता भी दिन भर अपना समय मोबाइल में व्यतीत कर रहे हैं l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
