

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(, सीओ हल्द्वानी सिटी ने कहा उत्तराखंड या बाहर से मतलब नहीं सत्यापन का मतलब पुराने आपराधिक रिकॉर्ड चेक करना है)

(योगेश पांडे)
हल्द्वानी आपका किरायेदार आपके घर में कोई गलत कार्य करता है और उसका सत्यापन नहीं है तो आप भी जिम्मेदार होंगे उस आपराधिक घटना के यह कहना है सीओ सिटी नितिन लोहनी का l अक्सर बहुत कम बातें करने वाले केवल अपने कार्य पर व्यस्त रहने वाले क्षेत्राधिकारी नितिन ने खुल कर बातें की उन्होंने कहा कई बार देखा गया कि लोग सत्यापन के नाम पर किरायेदार का आधार थाने चौकी में जमा करवा जा रहे हैं आधार जमा करना सत्यापन नहीं है l सीओ ने कहा सत्यापन कराने के लिए नजदीकी थाने जाएं पुलिस से सम्पर्क कर प्रारूप का फार्म प्राप्त करें इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस एप पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं l नैनीताल पुलिस ने पहचान एप तैयार किया है इसके माध्यम से पुलिस सत्यापन कर रही है l उन्होंने थाना चौकियों में अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान करने शिकायत दर्ज न करने की बात पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर उनके संज्ञान में किसी थाना चौकी की शिकायत आई तो तुरंत दण्डात्मक कारवाई होगी संबंधित अधिकारी के खिलाफ। नितीन लोहनी से सभी हल्द्वानी वासियों से अपील करते हुए कहा कि सत्यापन अवश्य करायें और जिम्मेदार नागरिक का परिचय दें l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
