

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(सड़क सुधारीकरण व डामरीकरण का कार्य होना है)
(योगेश पांडे)
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ ब्लॉक के ल्वेशाल इंटर कालेज से मटियाली होते हुऐ प्राचीन कालीरौ मंदिर तक मोटर मार्ग कच्चा था! लम्बे समय से मोटर मार्ग मै कई जगह गड्डे बने थे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी। क्षेत्र के लोगो को अपना उत्पादन मंडी लाने में काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता था भक्तो को मंदिर जाने मै काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था l ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से मोटर मार्ग पर, सुधारीकरण व डामरीकरण करने की मांग की l विधायक कैड़ा ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुऐ मोटर मार्ग सुधारीकरण व डामरीकरण कार्य के लिए शासन से 3 करोड़ 24 लाख स्वीकृत कराकर मोटर मार्ग पर सुधारीकरण व डामरीकरण कार्य आज शिलान्यास किया l मोटर मार्ग पर सुधारीकरण व डामरीकरण कार्य शुरू हो गया है जल्दी ही मोटर मार्ग पर कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो जायेगा l विधायक ने कहा मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास को गति मिली है, भीमताल विधानसभा के अंतर्गत 2 दर्जन से अधिक मोटर मार्गो पर डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है ग्रामीणों ने विधायक कैड़ा का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया! विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया!
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page