

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(एक गिरोह हैं सक्रिय जो भागवत कथा और भीड़ भाड़ वाले स्थान पर आपके जेवर चुरा ले जा रहा है गिरोह की सरगना महिला है)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी चीनपुर ऊंचापुल में बाबा बालकनाथ मन्दिर में पिछले 15 मई से हिमालय स्वराज सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है lव्यास गिरीशानंद शास्त्री जी भागवत कथा का सुंदर प्रवचन कर रहे हैं 20 मई को श्री कृष्ण के जन्म का अवसर भागवत कथा में हुआ l जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी l भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्म के उत्सव को मनाते हुए भजन कीर्तन के दौरान दो महिलाओं के दो दो तौले के मंगल सूत्र गले से किसी महिला ने निकाल लिए l मंदिर कमेटी के सदस्यों ने दोनों तरफ से रास्ता बंद कर चेकिंग भी करी और अध्यक्ष प्रेमा जोशी ने तुरंत 112 नंबर पर काल किया पर न तो पुलिस का हेल्प नंबर 112 उठा न चोरी करने वाली महिला पकड़ में आई l इस घटना से दोनों महिला अत्यंत क्षुब्ध हैं , एक महिला ने निकट मुखानी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है दूसरी ने कौन पुलिस के चक्कर में पड़े बात बता प्राथमिकी दर्ज नही करवाई l इस बाबत भागवत कथा कराने वाली समिति से भी चर्चा की गई l समिति द्वारा इस घटना से अति दुःख जताए गया और कहा गया ये भी एक सबक है कि भागवत कथा जैसी पुण्य कार्यों में भी इस प्रकार की घटनाएं होने लगी हैं lमामला मुखानी थाने में है और यहां नए एस ओ आए हैं l उन्होंने भी इस घटना को अपने लिए चुनौती समझ हर संभव की कोशिश जारी की है lपुलिस अभी उस संदिग्ध महिला को जगह जगह सीसीटीवी देख कर तलाश कर रही है l जबकि भागवत कथा की एक वीडियो में वह संदिग्ध महिला नजर आ रही है lतो आप भी हो जाएं सावधान कहीं ऐसी जगहों पर यदि जाएं न पहने मंहगे जेवर lयदि पहने भी तो रहें सतर्क क्योंकी गिरोह है सक्रिय l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
