

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
बुधवार को परिवहन विभाग के द्वारा नियम विरुद्ध और अनाधिकृत वाहन संचालन करने के अभियोग में 82 वाहनों के चालान किए और 06 को सीज किया गया।
नैनीताल क्षेत्र में परिवहन कर अधिकारी श्री प्रमोद कर्नाटक, हल्द्वानी क्षेत्र में एआरटीओ जितेंद्र सिंघवान, कालाढूंगी हल्द्वानी मार्ग पर परिवहन कर अधिकारी मुकुल अग्रवाल आदि के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसमें ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग, रिफ्लेक्टर ,नंबर प्लेट, सीट बेल्ट ,बिना हेलमेट वाहन संचालन आदि के अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गई । प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान प्रपत्र प्रस्तुत न करने के अभियोग में पिकअप , ईरिक्शा व ऑटो सहित 06 वाहन सीज किए गए।
चेकिंग अभियान में परिवहन कार्मिक नंदन रावत , गिरीश कांडपाल, श्री चंदन सप्याल , महेंद्र कुमार, अरविंद हांकी आदि सम्मिलित रहे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
