


(कहा अपने स्वास्थ्य का रखें ध्यान आपकी मुस्कान ही मेरी पहचान क्योंकि स्वास्थ्य धन से बढ़ा कोई धन नहीं)









(योगेश पांडे)
हल्द्वानी ऊंचापुल स्थित जोशी कांपलेक्स में रक्षित डेंटल क्लिनिक की प्रबंधक एवं चिकित्सक ने कहा डॉक्टर्स डे के इस विशेष अवसर पर मैं सभी चिकित्सकों को प्रणाम करती हूं जो निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा में लगे हुए हैं।
एक डेंटिस्ट होने के नाते मुझे गर्व है कि मैं न केवल मुस्कान संवारने का कार्य करती हूं बल्कि लोगों के संपूर्ण स्वास्थ्य में भी अपना योगदान देती हूं।
हर एक मुस्कान जिसे मैं ठीक करती हूं मेरे पेशे के प्रति मेरे समर्पण का प्रमाण है।
मेरे सभी मरीजों का धन्यवाद, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और अपने स्वास्थ्य की ज़िम्मेदारी मुझे सौंपी।
आपकी मुस्कान ही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
सभी डॉक्टर्स को कोटि-कोटि शुभकामनाएँ – आप सभी ही तो असली नायक हैं।
स्वस्थ समाज की ओर यह सफर यूं
ही मिलकर आगे बढ़ाते रहें।
