


(हल्द्वानी कमलुआगांजा स्थित त्रिमूर्ति मंदिर के पास कलश यात्रा के साथ शुरू हुई प्रथम दिवस की भागवत कथा , भागवत कथा सात जुलाई तक चलेगी)









(योगेश पांडे)
हलद्वानी हिमालय स्वराज सेवा ट्रस्ट द्वारा आज से कमलुवागंजा रोड निकट त्रिमूर्ति मंदिर के पास श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है ।
आज प्रथम दिवस पर कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ हुआ जिसमें दर्जनों महिलाओं ने प्रतिभाग किया ।
उसके उपरांत पंडित राकेश पांडे के सानिध्य में विद्वानों द्वारा सर्वदेव पूजन संपन्न कराया ।
आज जजमान के रूप में मनोज जोशी, दीपा जोशी बैठे ।
2 बजे से उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध कथावाचक जोशी के द्वारा कहा गया कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से मानव जीवन मंगलमय हो जाता है ।
आज कथा में हिमालय स्वराज सेवा ट्र्स्ट की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष ममता रूवाली, कोषाध्यक्ष हेम पंत, पारश रूवाली तन्मय गुणवंत उपस्थित रहे।
ट्र्स्ट के मीडिया प्रभारी हर्ष वर्द्धन पांडे द्वारा बताया गया कि भागवत कथा का आयोजन 7 जुलाई तक चलेगा।
डॉ पूजा सिंह ओंकार सिंह मनमोहन पांडे महिपाल भाकुनी कमला भट्ट नीमा शर्मा ललिता तिवारी , सोनी तिवारी , वृंदा वर्मा आदि भागवत प्रेमी उपस्थित रहे।
