


✍️ योगेश पांडे









उत्तराखंड/ऋषिकेश:
उत्तराखंडवासियों के लिए भारतीय रेलवे ने एक शानदार धार्मिक अवसर की घोषणा की है। “भारत गौरव पर्यटन ट्रेन” के माध्यम से श्रद्धालुओं को दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थस्थलों की यात्रा का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। यह विशेष ट्रेन 29 अगस्त को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होगी और 9 सितंबर तक चलती रहेगी।
📍 किन तीर्थ स्थलों तक पहुंचेगी ट्रेन?
इस धार्मिक यात्रा के दौरान श्रद्धालु प्रसिद्ध तीर्थस्थलों जैसे:
- तिरुपति बालाजी,
- रामेश्वरम,
- मदुरै,
- कन्याकुमारी
आदि स्थानों का दर्शन कर सकेंगे।
🚉 कहाँ-कहाँ से यात्री सवार हो सकते हैं?
श्रद्धालु निम्न स्टेशनों से ट्रेन में सवार हो सकेंगे:
- हरिद्वार, ऋषिकेश, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर
- हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ (मां बेहला देवी धाम), प्रयागराज संगम, मानिकपुर
💺 बुकिंग और सुविधाएं
- ऑनलाइन बुकिंग: IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर
- यात्रियों को आवास, भोजन, बस सेवा और गाइड सुविधा भी इस पैकेज में मिलेगी।
- यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और संगठित होगी।
🙏 रेलवे की श्रद्धालुओं को सौगात
रेलवे प्रशासन की यह पहल उन हजारों श्रद्धालुओं के लिए राहत लेकर आई है जो दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा की योजना वर्षों से बना रहे थे। अब यह यात्रा सुविधाजनक, किफायती और आध्यात्मिक अनुभव का जरिया बनेगी।
