


✍️( योगेश पांडे)









नैनीताल:
शहर की ऐतिहासिक जल निकासी व्यवस्था पर मंडरा रहे अतिक्रमण के खतरे को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि नैनीताल में मौजूद 62 ब्रिटिशकालीन नालों पर हुए अतिक्रमण की 15 दिन के भीतर पूरी सूची तैयार की जाएगी और उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
🧾 सर्वे टीम में कौन-कौन शामिल?
इस कार्य के लिए एक संयुक्त टीम बनाई गई है जिसमें शामिल हैं:
- राजस्व विभाग
- लोक निर्माण विभाग (PWD)
- सिंचाई विभाग
- नगर पालिका
- अर्थ एवं संख्या विभाग
यह टीम GIS, GPS, ड्रोन सर्वे और पुराने बंदोबस्ती नक्शों के आधार पर सभी नालों की जांच करेगी।
🔍 DM का स्पष्ट निर्देश:
DM वंदना ने निर्देश दिए हैं कि निर्धारित 15 दिन की समय सीमा में सर्वे पूरा कर, अतिक्रमण मुक्त अभियान के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि नालों पर कब्जा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
🚮 शहर में चलेगा विशेष सफाई अभियान
इसके अलावा नगर की स्वच्छता व्यवस्था को सुधारने के लिए 14 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रत्येक वार्ड में सघन सफाई अभियान चलाया जाएगा।
जिम्मेदार अधिकारी:
- नोडल अधिकारी: सुमित कुमार (मुख्य सफाई निरीक्षक)
- निरीक्षण अधिकारी: कमल सिंह व दिनेश कटिहार
DM ने अधिशासी अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में कोई कोताही न हो और अभियान को पूरी गंभीरता से संचालित किया जाए।
