


(योगेश पांडे)









हल्द्वानी/लालकुआं:
कुमाऊं क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। 20 जून से लालकुआं और प्रयागराज के बीच एक नई साप्ताहिक ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है। यह घोषणा केंद्र सरकार में मंत्री और सांसद अजय भट्ट ने की।
उन्होंने बताया कि इस ट्रेन सेवा को शुरू करवाने के लिए वे लंबे समय से प्रयासरत थे और इस सिलसिले में उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कई बार मुलाकात और पत्राचार किया। अंततः यह प्रयास रंग लाया और कुमाऊं को प्रयागराज से जोड़ने वाली सीधी रेल सेवा की शुरुआत हो रही है।
🚉 ट्रेन सेवा का शेड्यूल:
- हर शुक्रवार: लालकुआं से प्रयागराज रवाना होगी
- हर गुरुवार: प्रयागराज से लालकुआं के लिए प्रस्थान
- महत्वपूर्ण स्टेशन: बरेली, कासगंज, फर्रुखाबाद और कानपुर
🙏 किसे होगा लाभ?
यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए खास लाभदायक होगी जो प्रयागराज में धार्मिक यात्राओं के लिए जाना चाहते हैं। साथ ही प्रयागराज से आने वाले पर्यटक भी अब कुमाऊं के प्रसिद्ध पर्वतीय और धार्मिक स्थलों तक सरलता से पहुंच सकेंगे।
🗣️ सांसद ने जताया आभार
अजय भट्ट ने इस नई रेल सेवा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की विशेष सौगात बताया और दोनों का आभार प्रकट किया।
