

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









( मुझे क्षेत्र की जनता पर पूर्ण विश्वाश कि जीत दर्ज करने में देंगे मेरा साथ रामडी आनसिंह पनियाली से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी दीपा पांडे पत्नी सुनील पांडे उर्फ टुन्नु)**
अफसोस जताया कि फिर धनबल और सेटिंग गेटिंग कर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी भाजपा ला गए टिकट पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने की मेरे क्षेत्र की अनदेखी**
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं नैनीताल जिले में भाजपा का गढ़ रामडी आनसिंह पनियाली में जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी ताल ठोक कर खड़े हैं । मुकाबला रोमांचक बना रहे हैं ऐसे में कहना मुश्किल है कि पब्लिक क्या चाहती है।लेकिन एक बात की टीस इन प्रत्याशियों के दिल में है चाहे कांग्रेस पार्टी हो या भाजपा जमीन से जुड़े नेता और समस्याओं के लिए निरंतर प्रयास करने वाले व पुराने व समर्पित कार्यकर्ता का टिकट काट धनबल और सेटिंग गेटिंग से उन्हें दिया जो बिल्कुल नए हैं जिन्हें जनता जानती तक नहीं या उन्हें जिन्होंने पद में रहते हुए कोई कार्य किया ही नहीं केवल अपने चाहने वालों के सिवा यह कहा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी दीपा पांडे ने।उन्होंने कहा मेरे क्षेत्र में बिजली पानी सड़कों की समस्या पूर्व की भांति ही है आज भी। नारी हूं और एक चिंगारी हूं पहले क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में सेवा की अब जिला पंचायत सदस्य यदि बन कर आई जनता के आशीर्वाद से सारी समस्याओं को केवल दो माह में पूर्ण करुंगी अपने क्षेत्र की जिसकी आज तक पूर्व सदस्यों अध्यक्ष ने अनदेखी की। युवा नशे की ओर जा रहा क्यों सरकार की नीति बताया दीपा पांडे ने कहा एक बार मौका दो फिर देखना कार्य कैसे करती हूं 24*7 ।इसके अलावा उन्होंने कहा जिला पंचायत सदस्य के लिए जो भी प्रत्याशी खड़े हैं वह सभी का सम्मान करती हैं ।इनमें से कुछ मेरे भाई जैसे हैं पर जीत नहीं पाईतो समीकरण अवश्य बदल दूंगी इस हॉट सीट रामडी आनसिंह पनियाली सीट से जिला पंचायत सदस्य की जीत हार का। मुझे पूर्ण विश्वाश है जनता इस बार मुझे अवश्य एक मौका देगी और मैं वह सारे कार्य करूंगी जो आज तक नहीं किए।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
