

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(कालाढुंगी विधायक बंशीधर भगत सज्जन पुरुष उन्होंने कभी अपने पद और गरिमा का नहीं दिखाया अभिमान , लेकिन क्या होता है पार्षद ?यह आप जनता बताएं)
**पूर्व महापौर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला मिलनसार और शांत स्वभाव से जनहित में कर गए कार्य वर्तमान महापौर गजराज सिंह बिष्ट उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए जनहित निर्णय ले रहे हैं तो पार्षद तो कभी नहीं आई वार्ड 39 में पर पार्षद पति जरूर विधायक सांसद आदि के कराए कार्यों पर लेते रहे श्रेय कि मैने करें दिए अब जनता ठहरी पड़ी लिखी कोई पत्रकार है कोई डॉक्टर है कोई इंजीनियर और कोई मेजर जनरल कर्नल हमारे वार्ड 39 में**
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी ऐसा भी होता है लगातार नौ बार विधायक रहे कालाढुंगी विधायक बंशीधर भगत अपने मिलनसार और शांत स्वभाव से प्रसिद्द हैं। पूर्व महापौर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला का स्वभाव व मिलनसार प्रवृति से समूचा शहर और ग्रामवासी वाकिफ हैं वर्तमान महापौर गजराज सिंह बिष्ट की कार्य करने की क्षमता उन्हें एक अलग श्रेणी में खड़ा रखती है।
लेकिन एक पार्षद वार्ड 39 शांत और मिलनसार स्वभाव की और पड़ी लिखी है ।
पर उनके पति पार्षद पति के सुर दूसरी और आखरी जीत को पचा नहीं पा रहे हैं ।
वह अभी तक तो सारे कार्यों का श्रेय उनसे बखान करते हैं जो डॉक्टर है मेजर जनरल , कर्नल हैं, पत्रकार हैं अब जनता तो सब जानती है कि कार्य जहां से हो रहे हैं और कैसे पर उनकी हां में इसलिए मिला देती है चल खुश रहो पार्षद पति अभी हमें मूर्ख बना लो आने वाले समय में अपने मत का खेल हम दिखा देंगे ।
तो पार्षद पति कहते हैं कि नाली निर्माण और सफाई मेरे कार्य क्षेत्र में नहीं आती।
अब यह हाल है नहर इन्होंने कवर करवा दी साहब रोड भी,इन्होंने बनवा दी साहब , बिजली पानी भी इन्हीं का दिया है साहब पार्षद पति का ।
पर भारत के स्वच्छता अभियान को लगा रहे हैं पलीता।
**कुमाऊं आयुक्त साहब कुछ कीजियेगा ऐसे नेताओं का **
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
