

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(दस हजार से अधिक आवारा कुत्तों ने आम जनमानस का जीना किया दूभर कब किसको कहां काट ले कब स्कूटी सवार बाइक सवार पर झपट जाए राम जाने)** जिन लोगों ने ब्रांडेड डॉग पाल रखे हैं कीमत एक से डेढ़ लाख तक की है पर उन डॉग का सुलभ शौचालय है सड़क या मोहल्लों की गलियों में कब किसके पैर में लग जाए**
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी कहने को तो हल्द्वानी महानगर बनता जा रहा है और कुमाऊं का प्रवेश द्वार भी है ।पर यहां सड़क पर बढ़ते गौवंश के साथ आवारा कुत्तों ने भी आतंक मचाया हुआ है। इसका अंदाजा इसी से लग जाता है कि बेस अस्पताल में प्रतिदिन दो सौ से डेढ़ सौ लोग कुत्तों के काटने से एंटी रेबीज लगवाने आते हैं।शहर की अधिकतर गलियों में नशेड़ियों के साथ कुत्तों का भी भयानक आतंक है कब किसको काट ले कब किस बाइक सवार स्कूटी सवार पर दौड़ पड़े कुछ पता नहीं चलता इनके भय से कई बाइक स्कूटी सवार चोटिल भी हुए हैं।तमाम कोशिशों के बाद भी नगर निगम प्रशासन इन कुत्तों के आगे बेबस हो गया है।
हल्द्वानी में एनिमल बर्थ कंट्रोल का जिम्मा देख रहे डॉक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में दस हजार से अधिक लावारिश कुत्ते घूमते हैं उन्होंने कहा कि निगम के नजदीक गांवों से भी कुत्ते यहां आते हैं।वहीं दूसरी तरफ जिन अमीर लोगों ने पचास हजार रुपए से डेढ़ दो लाख के ब्रांडेड डॉग पाल रखें हैं उनका ब्रांडेड डॉग का सुलभ शौचालय शहर के मार्ग या मोहल्लों की गलियों में बिना सुविधा शुल्क के हो जाता है और दुविधा होती है राहगीर को जब उसके जूतों या पैरो में यह ब्रांडेड डॉग का दिया इनाम लग जाता है। इतना ही नहीं कुछ कहने या टोकने पर इनके ब्रांडेड मलिक कहते हैं सड़क आपके बाप की है ,,तो जरा बता दें इनको यह सड़क आम जनमानस के लिए आपके बाप की भी नहीं है। बेस अस्पताल के पीएमएस डॉक्टर के एस दताल ने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में एंटी रेबीज वैक्सीन है नगर निगम ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग एंटी रेबीज लगवाने आते हैं। वहीं सुशीला तिवारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक गोविंद सिंह तितयाल ने बताया कि सुशीला में भी प्रतिदिन आठ से नौ लोग एंटी रेबीज लगवाने आते हैं सुशीला तिवारी अस्पताल को वैक्सीन की आपूर्ति बेस अस्पताल से होती है।ब्रांडेड डॉग का सड़कों पर गंदगी फैलाना, आवारा कुत्तों का लोगों को काटना ,,ए साहिब ये ठीक नहीं , ए साहेब ये ठीक नहीं।।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
