

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










( चार साल में अब तक नौ सौ से अधिक लोगों ने गंवाई कुमाऊं में सड़क हादसों में जान)
**ओवरलोडिंग फिटनेस वाहन का और यातायात नियमों का पालन न करना सबसे बड़ा कारण**#कल हुए हादसे में भी वाहन की फिटनेस न होने से स्टेयरिंग जाम व ओवरलोडिंग में आठ लोग यमराज को प्यारे
#(योगेश पांडे)
हल्द्वानी शासन प्रशासन की लाख मुस्तैदी व यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक करने के बाद कुमाऊं में प्रतिमाह या प्रति सप्ताह मोटर दुर्घटना होती रहती है। पिछले चार सालों में पर्वतीय मार्गो में अब तक पन्द्रह सौ सड़क दुर्घटना में हादसे से नौ सौ से अधिक लोग काल के गाल में समा गए कितने लोग अपंग हो गए।इसका सबसे बड़ा कारण वाहन की फिटनेस का न समय से न होना ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाना व ओवरट्रेकिग़ है । टैक्सी वाले जल्दी आने और जाने के चलते यातायात नियमों का पालन नहीं करते। अधिकांश टैक्सी चालक सुबह से ही शराब चरस का सेवन कर चलते हैं। कुछ औरतों और लड़कियों को आकर्षित करने के लिए जो सवारी के रूप में बैठी होती है ओवरट्रेकिंग व जरूरत से ज्यादा स्पीड से पर्वतीय मार्गों पर वाहन दौड़ाते हुए देखे जाते हैं। पुलिस प्रशासन का ध्यान केवल दो पहिया वाहनों के चालान काटने में लगा रहता है वो भी तब जब अधिकारियों का आदेश या लक्ष्य सौंपा जाए ।यदि प्रतिदिन पुलिस इन टैक्सी वालों की चेकिंग करे तो अनेकों चालक शराब के नशे में चरस की मात्रा में और ओवरलोडिंग में कानून के शिकंजे में आ जाएंगे और दुर्घटना कुछ हद तक थम जाएंगी। पर कौन देखने वाला और कौन सुनने वाले। हां दो पहिया वाहन वाले इन पुलिस प्रशासन की कारवाई का शिकार अवश्य बनते हैं ।वह भी वह लोग जो कानून की इज्जत करते हुए हाथ देने पर रुक जाते हैं, जो युवक एक बाइक पर चार चार लोग बैठा कर पर्वतीय मार्गों या हल्द्वानी आदि शहरों पर फर्राटे भरते हैं उन पर पुलिस प्रशासन मेहरबान रहती है । क्योंकि वह बड़े बिगड़ैल बाप की औलादें होती है या किसी विधायक सांसद के रिश्तेदार या छात्र संघ से जुड़े लोग। अब चोर तो वहीं होता है जो पकड़ा जाता है जो बच या भाग गया वो तो ईमानदार ही कहलाएगा। क्या कहते हैं आरटीओ प्रवर्तन डॉक्टर गुरुदेव सिंह सड़क हादसों में अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी अभियान जारी रहेगा। पर्वतीय मार्गो पर चलने वाले वाहनों की फिटनेस जांच भी की जाएगी। इसके अलावा सड़क हादसों से रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।तो प्रश्न यह उठता है अब तक हुई मौतों का जिम्मेदार कौन।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
