


कुल 4,31,097 वोटर चुनेंगे अपना नेता कहीं ग्राम प्रधान निर्विरोध बन गए हैं।
जहां एक पद के पांच या सात उम्मीदवार है वहां धनबल का प्रयोग होने की आशंका भी जताई जा रही है ।









सभी प्रत्याशी विकास की गंगा बहाने का कर रहे हैं वादा जो आज तक सांसद विधायक नहीं कर पाए वह कार्य भी ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वादे में कह रहे हैं तो इन पूर्व के वर्षों में शायद यह सो रहे होंगे अब होश आया तो नए वादे लेकर आ गए फिर जनता जनार्दन के समक्ष ।
सूत्रों ने बताया एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारा अब डोर टू डोर मोनिटरिंग कर शराब व धन का प्रलोभन भी अपने पक्ष में वोट डालने के लिए किया जा रहा ।
अब चुनाव आयोग भी चौकन्ना हो गया एक जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी को मीडिया सोशल मीडिया की आवश्यकता ही नहीं है हालांकि फेस बुक पेज का उपयोग प्रचार के लिए जम कर किया जा रहा है।
मतदान के स्तर से देखा जाए तो हर ब्लॉक में पुरुषों की संख्या महिलाओं से अधिक है महिलाएं तो कभी लालच में नहीं टूट सकती वह केवल कार्य करने वाले प्रत्याशी के पक्ष को देखती है ।
अब पुरुषों को अपनी ओर आकर्षित किया जा रहा है प्रत्याशियों द्वारा ।
एक सज्जन ने नाम न छापने की शर्त पर कहा देखो सर यही समय है जब मुफ्त की शराब और खाना खाने को मिल रहा है और कुछ जेब खर्च भी फिर पांच साल तक तो यह कुछ करेंगे नहीं बाद जीतने के तो हम भी बहती गंगा में गोते लगा रहे हैं।
वोट तो एक को ही दिया जाएगा यानी पब्लिक काफी होशियार है।
अगर हर ब्लॉक के स्तर से देखा जाए तो 2,23,961 मतदाता पुरुष और महिला 2,06,973 हैं।
236 अति संवेदनशील , 334 संवेदनशील बूथ चुनाव निर्वाचन अधिकारी द्वारा बनाए गए हैं।
विकासखंडों को 81 सेक्टरों में बांटा गया है।
सेक्टर हल्द्वानी में अधिक बूथ बनाए गए हैं रामनगर ब्लॉक के मुकाबले।
धारी ब्लॉक से अधिक कोटाबाग में बूथ बनाए गए है।
हल्द्वानी को तेरह बूथों में बांटा गया है कोटाबाग को बारह बूथों में।
