



✍️ योगेश पांडे
हल्द्वानी | 14 जुलाई 2025









उत्तराखंड पुलिस का “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान अब और अधिक तेज़ हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में फर्जी बाबाओं और ढोंगियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत नैनीताल जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
रविवार को जिलेभर में चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में पुलिस ने कुल 24 संदिग्ध बाबाओं की पहचान की है, जिनमें से 9 के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।
📌 कैसे और कहाँ चली कार्रवाई?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सभी थानों और चौकियों में तैनात पुलिस टीमों ने मंदिर परिसरों, डेरों, आश्रमों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान संदिग्ध बाबाओं की पहचान, दस्तावेज़ों का सत्यापन और गतिविधियों की जांच की गई।
🧾 क्षेत्रवार कार्रवाई का विवरण
- काठगोदाम: 3 बाबाओं की पहचान, 1 पर कार्रवाई
- मुखानी: 1 बाबा पर चालान
- कालाढूंगी: 4 की पहचान, 2 पर कार्रवाई
- लालकुआं: 7 चिन्हित, 2 पर कार्रवाई
- रामनगर: 10 चिन्हित, 3 के खिलाफ चालानी कार्रवाई
🚔 संदिग्धों पर पुलिस की सख्त नजर
पुलिस टीमों ने लगातार गश्त कर यह सुनिश्चित किया कि धार्मिक आस्था के नाम पर कोई व्यक्ति जनता को ठग न सके।
स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया गया कि उनकी श्रद्धा और विश्वास के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
📣 पुलिस की अपील
जनपद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे:
- किसी ढोंगी बाबा, ठग या अंधविश्वास फैलाने वाले की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने में दें
- धार्मिक चोले में छुपे अपराधियों के खिलाफ आवाज उठाएं
- पुलिस पूरी तरह सक्रिय है और भविष्य में भी ऐसे व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी

