



देहरादून: उत्तराखण्ड में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए निर्वाचन प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया को 14 जुलाई 2025 को अपराह्न 2:00 बजे तक स्थगित कर दिया है।









यह निर्णय माननीय उच्च न्यायालय, नैनीताल में रिट याचिका संख्या 503 (एम०बी०) / 2025 – शक्ति सिंह बर्थवाल बनाम राज्य निर्वाचन आयोग एवं अन्य में दिनांक 11 जुलाई 2025 को पारित आदेश के क्रम में लिया गया है। इस मामले में आयोग द्वारा उच्च न्यायालय में एक स्पष्टता (Clarification) हेतु प्रार्थना-पत्र दाखिल किया गया है, जिस पर 14 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न में सुनवाई निर्धारित है।इसी के मद्देनज़र आयोग ने अपनी संशोधित अधिसूचना संख्या 1303 / रा.नि.आ. अनु-2/4324/2025 दिनांक 28 जून 2025 के अंतर्गत निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तिथि में आंशिक बदलाव करते हुए, 14 जुलाई को होने वाली प्रतीक आवंटन प्रक्रिया को अपराह्न 2:00 बजे तक स्थगित करने का निर्णय लिया है।आयोग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि न्यायालय में होने वाली सुनवाई के पश्चात आगामी कार्रवाई निर्धारित की जाएगी। चुनाव से संबंधित सभी पक्षों को आयोग की वेबसाइट या अधिसूचनाओं के माध्यम से अपडेट प्राप्त करने की सलाह दी गई है

