

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









✍️ योगेश पांडे
नैनीताल | 14 जुलाई 2025
नैनीताल नगर क्षेत्र में नालियों की सफाई और जलभराव की समस्या को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने रविवार को विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तल्लीताल बाजार, मॉल रोड, डाट क्षेत्र और मल्लीताल बड़ा बाजार में जलनिकासी की स्थिति और सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया गया।
🔍 जलभराव की मुख्य वजह और तत्काल निर्देश
निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि कई दुकानदारों द्वारा नालियों को लकड़ी और लोहे की जालियों से ढका गया है, जिससे नियमित सफाई और पानी की निकासी में बाधा उत्पन्न हो रही है। पालिकाध्यक्ष ने ऐसे स्थानों को चिन्हित कर तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए हैं।
तल्लीताल बाजार में जलभराव का मुख्य कारण नवनिर्माण कार्यों में ढाल की कमी और सड़कों के स्तर में परिवर्तन को बताया गया। हालांकि, नगर पालिका की ओर से पूर्व में बनी नालियां कार्यशील हैं और उनकी नियमित सफाई जारी है।
🧼 हर बुधवार को विशेष सफाई, सोमवार से वार्ड-स्तरीय अभियान
पालिका की ओर से यह भी बताया गया कि हर बुधवार को विशेष नाला सफाई अभियान चलाया जाता है। साथ ही, सोमवार से नगर के प्रत्येक वार्ड में साप्ताहिक विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया जाएगा।
👥 निरीक्षण में ये अधिकारी और प्रतिनिधि रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों में शामिल रहे:
- अधिशासी अधिकारी: रोहतास शर्मा
- अवर अभियंता: विपिन पुरोहित
- मुख्य सफाई निरीक्षक: सुनीत कुमार
- सफाई निरीक्षक: कमल चौहान
- सुपरवाइज़र: अमन, मोहित, धर्मेश
- पालिका कर्मचारी, क्षेत्रीय सभासद, व्यापारी और स्थानीय निवासी भी रहे मौजूद
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
