

(नारी जब समाज हित में आगे आती है तो देश समाज सुधार जाती है, अगर क्षेत्र की अनदेखी पूर्व पदासिन ने नहीं की होती तो आज तस्वीर कुछ होती)









**उमा धपोला निगल्टिया बिजली पानी सड़कों की हालत से ज्यादा क्षुब्ध युवाओं के नशे की प्रवृत्ति से और नशे के सौदागरों से**
(योगेश पांडे) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अब चरम सीमा पर प्रचार को लेकर । प्रथम चरण का चुनाव कल 24 जुलाई को संपन्न हो गया 28 जुलाई को दूसरा चरण का चुनाव होना है। रामडी आनसिंह पनियाली की सीट जो अब तक हॉट सीट कही जा रही थी अब हॉट सीट नहीं रही। क्योंकि यहां भाजपा के तीन पूर्व समर्पित व जुझारू नेताओं की पत्नियां मैदान में है जिसमें से एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष निर्विरोध बनी हुई हैं। और दो नेताओं को पार्टी से बगावत के जुर्म में निष्काशित भाजपा से कर दिया है। लेकिन इन सबमें एक मजबूत दावेदार उमा धपोला निगल्टिया चुनाव चिन्ह उगता सूरज लेकर मैदान में है और क्षेत्र भ्रमण पर लोगों की परेशानी से परेशान भी की क्यों पूर्व जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
बिजली सड़क पानी के साथ नशे के बढ़ते चलन और युवाओं को नशे से बर्बाद होता देख उन्होंने हमें बताया कि नशे के खिलाफ मेरी गर्जना है। मेरा अब मुख्य उद्देश्य भी यही रहेगा कि नशा बंद हो। और उन्होंने युवाओं से अपील भी की कि आप इस देश की धरोहर हैं कृपया नशे से अपने को और अपने समाज को बचाएं।हर खबर पर नजर न्यूज पोर्टल यू ट्यूब चैनल फेस बुक पेज से योगेश पांडे से वार्ता कर उन्होंने कहा मुझे रामडी आनसिंह पनियाली क्षेत्र की जनता से बहुत उम्मीद है कि वह उगते सूरज को मत देकर मुझे विजय दिलाएंगे और वादा यह है कि 24*7 जन सेवा और अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले हर कार्य को निस्वार्थ भाव से मैं पूर्ण करुंगी।
