


सुबह बादल, बाद में धूप खिलने के साथ बढ़ी मतदान की गति
नवीन समाचार, नैनीताल, 24 जुलाई 2025 (Updates of Panchayat Election Voting-Uttarakhand)। नैनीताल जनपद में पंचायत चुनाव के पहले चरण में चार पर्वतीय विकास खंडों में हुए मतदान के अंतिम आंकड़े आ गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामगढ़ विकासखं डमें 72.92, धारी में 75.92, बेतालघाट में 63.67 व ओखलकांडा में 71.42 और औसत आधार पर कहें तो 77.44 प्रतिशत मतदान हुआ है।









वैसे मतदान के सीधे आंकडों की बात करें तो रामगढ़ में 31885 मतदाताओं में से 11193 महिलाओं व 12053 पुरुषों सहित कुल 23249 मतदाताओं ने, धारी में 27132 में से 9798 महिलाओं व 10799 पुरुषों यानी कुल 20579, बेतालघाट में 39687 में से 12674 महिलाओं व 12596 पुरुषों सहित कुल 25270 एवं ओखलकांडा में 40925 मतदाताओं में से 13679 महिलाओं व 15553 पुरुषों सहित कुल 29232 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
नैनीताल। सुबह 10 बजे तक पहले दो घंटों में रामगढ़ विकासखंड में 8.95, धारी में 15.27, बेतालघाट में 10.92, ओखलकांडा में 11.56 सहित कुल मिलाकर औसतन 11.5 फीसद मतदान हुआ था। आगे 12 बजे तक रामगढ़ में 25.47, धारी में 34.11, बेतालघाट में 34.05 व ओखलकांडा में 31.34 तथा कुल 31.31 प्रतिशत और 2 बजे तक रामगढ़ में 43.39, धारी में 51.22, बेतालघाट में 51.19 व ओखलकांडा में 46.11 प्रतिशत के साथ कुल 48.51 प्रतिशत मतदान हो चुका था। वहीं शाम चार बजे तक जनपद के रामगढ़ विकासखंड में 52, धारी में 66.84, बेतालघाट में 59.92 व ओखलकांडा में 59.64 सहित जनपद में कुल मिलाकर औसतन 59.37 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में उमड़े मतदाता
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के पहले चरण के अंतर्गत बृहस्पतिवार को मतदान प्रक्रिया जोश और उत्साह के साथ प्रारंभ हुई। प्रदेश के 12 जिलों में सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया में मतदाता बड़ी संख्या में भागीदारी कर रहे हैं। जबकि हरिद्वार को छोड़कर शेष सभी जिलों में चुनाव प्रक्रिया चल रही है। पहले चरण में कुल 17,829 प्रत्याशी मैदान में हैं, और 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
