

(योगेश पांडे)










देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। इस चुनाव में कुल 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, जिन्होंने राज्य के 11,082 पदों के लिए चुनाव लड़ा था।राज्य के 89 विकासखंडों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां 15,024 कार्मिक मतगणना कार्य में जुटे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 8,926 जवानों की तैनाती की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, जैसे-जैसे परिणाम सामने आएंगे, उन्हें आयोग की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा, ताकि आम जनता और प्रत्याशी आसानी से परिणाम देख सकें।विजयी जुलूस पर रोक:चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशी किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाल सकेंगे।आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।महिला मतदाताओं की भागीदारी अधिक:दोनों चरणों में कुल 69.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जिसमें महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक रही। महिला मतदाताओं ने 74.42% वोट डाले, जबकि पुरुषों का मतदान प्रतिशत 64.23 रहा।राज्यभर में पंचायत चुनाव को लेकर जनता में खासा उत्साह देखने को मिला। अब सभी की निगाहें नतीजों पर टिकी हैं।
