


(योगेश पांडे)









चमोली। उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसे रोजाना कहर बनकर टूट रहे हैं जिसके चलते अभी तक कई सारे लोग इन हादसो का शिकार हो चुके हैं। ऐसी ही कुछ खबर आ रही है चमोली जिले से जहां पर सैनिको को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी जिसके चलते कई जवनो को चोटे आई हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं देखते ही देखते सड़क पर अन्य वाहनों के साथ ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के गोपेश्वर के ज्योर्तिमठ से सेना के जवानों को राजधानी देहरादून के रायवाला लेकर जा रही हिमगिरी कंपनी की बस आज बुधवार को सोनला के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिसके कारण सेना के नौ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।जैसी ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित किया जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम ने चोटिल सैनिकों को 108 व प्राइवेट वाहनों के जरिए कर्णप्रयाग जिला चिकित्सालय भेजा जहां पर उनका उपचार चल रहा है जबकि अन्य जवानों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। बताते चले हादसे के दौरान बस में 31 जवान सवार थे। वो तो गनीमत रही की बस सड़क पर पलटी यदि खाई की तरफ पलटती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
