

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
उत्तरकाशी/ धराली में इसरो द्वारा प्राप्त सेटेलाइट चित्र में एक चित्र में आपदा के बाद फैले मलबे की स्थित बताई गई है जिसे लम्बाई और चौड़ाई में दर्शाया गया है। सेटेलाइट चित्रों के आकलन से स्पष्ट हुआ है कि सात सौ मीटर चौड़ाई और लम्बाई में ( खीर गंगा के बहाव वाली दिशा में) 450 मीटर मलबा पसरा है। चित्रों में साफ दिखा है कि इस मलबे के कारण भागीरथी नदी की धारा भी प्रभावित हुई है। वहीं आपदा प्रबंधन द्वारा राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद हर पल की जानकारी ले रहे हैं। तीन दिन में बेली ब्रिज तैयार कर रिकार्ड भी तोड़ा गया है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
