

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










( मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू दोषी सलाखों के पीछे होगा)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी/ भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व जान खतरे में डालने की धाराओं में मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोप है कि विपिन पांडे ने युवक की बुलेट पर स्कॉर्पियो चढ़ा दी जिस कारण पीछे बैठे युवक का पैर टूट गया। देवपुर देवका कमलुवागांजा निवासी टीकम सिंह देवका ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 30 अगस्त की सुबह वह वह घर से डेयरी जा रहा था उसके पीछे उसका मित्र पवन भी बैठा था।
कमलुवागांजा कठघरिया मार्ग पर ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़ के घर के पास पहुंचते ही एक काले रंग की स्कॉर्पियो ने अपना टायर बुलेट पर चढ़ा दिया कार को विपिन पांडे चला रहा था। बुलेट पर टायर चढ़ने से पीछे बैठे पवन का पैर टूट गया।
टीकम का यह भी कहना है कि पूर्व से विपिन पांडे उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता आ रहा है उसने उसके दुकान के किराएदार भी भगा दिए व जान से मारने की धमकी दी।
मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है दोषी सलाखों के पीछे होगा।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
