

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(नम आंखों से दी गणपति को विदाई गणेश महोत्सव अपने अंतिम पड़ाव पर)
(योगेश पांडे)
हल्द्वानी/ गणेश महोत्सव अपने अंतिम पड़ाव पर है। बरेली रोड स्थित प्राचीन श्री शिव सेना समिति और राजपुरा स्थित मां संतोषी मंदिर समिति की ओर से स्थापित गणेश जी की मूर्ति का नम आंखों से विर्सजन किया गया।
शहर में अन्य स्थानों पर लगे पंडालों व घरों में स्थापित गणेश महोत्सव की मूर्तियों को भक्तजनों ने भव्य शोभायात्रा निकाल गाजे बाजे के साथ अबीर उड़ाते नम आंखों से कल रानीबाग गार्गी माता में विसर्जन किया ।
श्रद्धालु पूरे मार्ग पर गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाते दिखे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
