

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(योगेश पांडे)

उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली, देहरादून-बेंगलुरु सीधी दैनिक उड़ान का शुभारंभ किया। खास बात यह कि इस नई हवाई सेवा से उत्तराखंड को न केवल कर्नाटक के तकनीकी और व्यावसायिक केंद्र बेंगलुरु से सीधा संपर्क मिलेगा, बल्कि निवेश, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। साथ ही उत्तराखंड की लोक कला ‘ऐपण’ भी इस हवाई जहाज पर नज़र आएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस ने देहरादून से बेंगलुरु के लिए सीधी दैनिक उड़ानों की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह राज्य के युवाओं, आईटी पेशेवरों, उद्यमियों, विद्यार्थियों और पर्यटकों के लिए अत्यंत सुविधाजनक विकल्प है। उन्होंने इस पहल को उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए ऐतिहासिक बताया।
पर्यटन और निवेश को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि सरकार राज्य को आधुनिक परिवहन व्यवस्था से जोड़ने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार कार्य तेजी से चल रहा है और चिन्यालीसौड़, गौचर व नैनीसैनी जैसे क्षेत्रीय हवाई अड्डों को सक्रिय किया जा रहा है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा-“देहरादून हमारा 58वां स्टेशन”
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा कि देहरादून कंपनी का 58वां स्टेशन है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु से सीधी उड़ानें न केवल उत्तराखंड को आर्थिक और शैक्षिक केंद्रों से जोड़ेंगी, बल्कि 18 शहरों के लिए वन-स्टॉप कनेक्शन भी उपलब्ध कराएंगी। एयरलाइन का बेड़ा अब 115 से अधिक विमानों तक पहुंच गया है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
