

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









(योगेश पांडे)

(711 लोग एनडीपीएस और आबकारी एक्ट में 11 करोड़ रूपये का सूखा नशा दो वर्षो में एक करोड़ रूपये की पकड़ी अवैध शराब पुलिस ने )
(योगेश पांडे )
हल्द्वानी / नैनीताल जिले में शराब, अफीम चरस से कई गुना ज्यादा युवाओं में सूखे नशे का जहर घुल रहा है। उत्तर प्रदेश के बहेड़ी से उधम सिंह नगर के रास्ते नैनीताल जिले में स्मैक की तस्करी हो रही है।
इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने दो साल में 9 करोड़ 28 लाख रूपये की स्मैक पकड़ी है। एक करोड़ तेरह लाख की चरस और एक करोड़ उन्नतीस लाख का गांजा पकड़ा है।
युवा वर्ग को बर्बाद करने के लिए नशे के सौदागरो के पास एक से एक बढ़कर उपाय हैं। युवा नशे की गोलियों से लेकर कैप्सूल नशे के इंजेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस ने दो साल के अंदर 11करोड़ रूपये का सूखा नशा पकड़ा है। जबकि 1करोड़ 15 लाख की अवैध रूप से बेचीं जाने वाली शराब पकड़ी है। पुलिस ने दो वर्षों में एनडीपीएस एक्ट में 317और आबकारी एक्ट में 711 लोंगो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कप्तान पी एन मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के विजन को साकार करने के लिए हमारी पुलिस टीम नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला कारवाई कर रही है। युवाओं को नशे के जाल से बचाने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ कारवाई होती रहेगी। पूरी सख्ती से अपराधियों पर नकेल कसते रहेंगे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
