

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(शिविर में लगभग 800 लोगों ने स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया)
(कैलाश पांडे) दन्या,अल्मोड़ा,स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे “सशक्त नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़ा” का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में हुआ। राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धार, मध्य प्रदेश से किया और 8 वें राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत की । धौलादेवी में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के राज्यमंत्री अजय टम्टा ने किया। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि स्वास्थ्य देश की उन्नति का आधार है। एक स्वस्थ नारी ही सशक्त राष्ट्र की नींव रखती है। विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा ने अपने संबोधन में कहा कि नारी का स्वास्थ्य पूरे परिवार के स्वास्थ्य की नींव है । इसलिए महिलाओं को सशक्त और जागरूक बनाना आवश्यक है। शिविर में लगभग 800 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। इस दौरान निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार, संक्रमणकारी रोगों की परामर्श सेवा, टीबी मुक्त भारत अभियान, आयुष्मान कार्ड निर्माण तथा दवाओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 16 लोगों ने रक्तदान किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 25 दिव्यांगजन को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए तथा 16 कृत्रिम अंग वितरित किए गए । अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विकासखंडों में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। महिलाओं में एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों की जांच पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने हेतु टीकाकरण और पोषण कार्यक्रमों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनजागरूकता गतिविधियां भी आयोजित की गईं। कार्यक्रम का संचालन सहायक खंड विकास अधिकारी केसर सिंह बिष्ट ने किया । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा, मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा, ब्लॉक प्रमुख लीला बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी रोहित वर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. बी.बी. जोशी, सहायक खंड विकास अधिकारी भीम सिंह , पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, डीके जोशी, लक्ष्मण सिंह डसीला, हरीश दरमवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
