

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(भूख से मर जाउंगी पांच सौ डालो फिर अपके पास आ रही हूं एक हजार डालो )
(योगेश पांडे )
हल्द्वानी / सोनम शर्मा नामक एक लड़की वैसे तो औरत है मैसेंजर का इस्तेमाल करती हैं और किसी शरीफ जादे कों उत्तराखंड हल्द्वानी में फोन करती मैसेंजर में बताती हैं आप बहुत अच्छे हैं मैं आपको फेसबुक में देखती हूं एक हेल्प कर दो मेरी नौकरी छूट गई मेरे पास खाने कों भो रूपये नहीं हैं। और मेंरी मां भी भूखी हैं। आप पांच सौ रूपये डाल दो। फोन औरत का और मजबूरी भूख की क़ोई न क़ोई जाल में फंस जाता हैं। वह अपना नंबर रिचार्ज न होने की बात भी बताती हैं और अन्य दुकानों के स्केनर भेज रूपये डालने कों कहती हैं। स्केनर में रूपये भेजनें पर मोबाइल पहले ही बता देता हैं कि रुपया न डाले रिस्क हैं लेकिन फिर वह किसी आशीष नाम के व्यक्ति का क्यू आर भेज भूखी मर जाउंगी खाने के लिए तो डाल दो आपके हाथ जोड़ती हूं कह रूपये मंगा लेती हैं फिर कहती है मैं आप पर भरोसा कर आपके हल्द्वानी आ रही हूं मुझे नौकरी दिला दो मैं आपकी हूं एक हजार डाल दो। क़ोई न क़ोई नहीं वही इंसान फिर भरोसा कर जितने बचे होते हैं आने का किराया डाल देता हैं फिर वह मैसेंजर में मैसेज करती हैं निकल रही हूं आप धोखा तो नहीं दोगे आ रही हूं। फिर आधे घंटे बाद मैसेज आता हैं यार जो आपने किराया डाला था वह रूपये गिर गए अब क्या करूँ आप पांच सौ और डाल दो इस प्रकार से साइबर क्राइम छोटे से बड़ा रूप ले रहा हैं उत्तराखंड खासकर हल्द्वानी में।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
