

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(आज दो अक्टूबर दशहरा पर्व और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के जन्म दिवस पर हुए अनेक जगह पर कार्यक्रम)
(योगेश पांडे)
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धारी ब्लॉक के राजकीय इंटर कालेज पदमपुरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156 वीं जयंती एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 121वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।विधायक राम सिंह कैड़ा ने गांधी और शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। विधायक कैड़ा ने ग्रामीणों व छात्र छात्राओं को गांधी जी के सत्य और अहिंसा के अमूल्य संदेश तथा शास्त्री जी के सरल, अनुशासित और ईमानदार जीवन चरित्र के बारे में बताया।विधायक ने कहा राष्ट्र की उन्नति और समाज की सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लेने के साथ-साथ गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आवाहन किया। विधायक ने कहा आयोजन न केवल एक श्रद्धांजलि था, बल्कि राष्ट्रभक्ति और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी था, जो इस दिन की गरिमा को और बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की नींव बनाते हैं। और शिक्षक कों अपने विद्यार्थियों कों और उच्च बनाने की कोशिश करती रहनी चाहिए। क्योंकि माता पिता के बाद गुरु का स्थान होता हैं।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
