

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










( अधिकारियों को दिए समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश)
(योगेश पांडे)
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के बरमधार, नाई, महतोली, भद्रकोट, पस्या, खलवाड़ी, कौड़ार आदि गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।ग्रामीणों ने बिजली, पानी , सड़क आदि समस्याओं को विधायक कैड़ा के सम्मुख रखा । विधायक कैड़ा ने संबधित विभाग के अधिकारियो को फोन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक ने जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत चल रहे पेयजल लाईनों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। लो नि विभाग व पीएमजीसी विभाग के अधिकारियों को फोन कर कहा अति शीघ्र समाधान का आदेश दिया।विधायक ने पीएमजीसी लो नि विभाग के अधिकारियों क्षतिग्रस्त मोटर मार्गो को शीघ्र सही करने को कहा है। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा सरकार की योजनाओं का गाँव के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक पहुँचे इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा।आम जनता तक पहुंचकर जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। सरकार जनता के हितों पर कार्यरत है।मेरे क्षेत्र में हर व्यक्ति समस्याओं से मुक्त हो यह मेरा प्रयास सदा रहा हैऔर रहेगा।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
