

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










(योगेश पांडे)
हल्द्वानी। एडीबी सहायतित पेयजल व सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत यूयूएसडीए की ओर से शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत तेजी से की जा रही है। इसके लिए 20 टीमों को नियुक्त किया गया है जो अलग-अलग वार्डों में सीसी निर्माण और सबसर्फेसिंग (जीएसबी) का कार्य कर रही हैं। एजेंसी की ओर से अब तक 185 किमी सड़कों पर सीसी व डामरीकरण/सबसर्फेसिंग का कार्य हो चुका है, जिसमें 92 किमी स्थायी सड़क का पुनर्निर्माण शामिल है। वार्ड 49 भट्ट कॉलोनी में सीसी सड़क, वार्ड 43 सत्या विहार और वार्ड 59 ड्रीम इंटरनेशनल स्कूल के पास बीटी सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। इसके अलावा वार्ड 5, 9, 34 से 40 तक सहित कुल 24 वार्डों की लगभग 93 किमी सड़कों पर सबसर्फेसिंग कर गड्ढा मुक्त किया गया है। वहीं, 35 किमी अतिरिक्त सड़कों को भी गड्ढा मुक्त बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। यूयूएसडीए के प्रोजेक्ट प्रबन्धक कुलदीप सिंह ने बताया कि पेयजल व सीवर लाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त सभी सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है और शीघ्र ही सभी सड़कों को ठीक कर लिया जाएगा।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
