

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










हर खबर पर नज़र
हाई कोर्ट में बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान आज।
दुश्मनों में शामिल होने से अधिक निंदनीय कुछ नहीं। उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयानों पर परोक्ष रूप से साधा निशाना। नाम लिए बिना कहा सच्चे भारतीय दुश्मनों का पक्ष कभी नहीं लेते।
इंटरनेट मीडिया में अफवाह उड़ाई जा रही है कि रामपुर रोड स्थित धनपुरी पेट्रोल पंप में शेर पहुंच चुका है सावधान रहें। रेंजर आनंद आर्य ने कहा इस वीडियो को गलत ढंग से प्रसारण करने वालों पर कार्रवाई होगी।शेर गुजरात में घूम रहा है और बता दिया हल्द्वानी में। वन विभाग अफवाह फ़ैलाने वालों पर कर सकता है कारवाई।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
