

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page










हर खबर पर नज़र
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
उक्त के क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र नगर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए उ0नि0 संजीत राठौड़ प्रभारी एस0ओ0जी0 द्वारा मय टीम एक अभियुक्त को 07 पेटी अंग्रेजी शराब कार नं0- UK04AJ-7222 हुडई वर्ना के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर नं0 335/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम अमन जोत पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी गोविन्दपुरा भोटिया पड़ाव रेमण्ड शोरूम के पीछे थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 27 वर्ष, पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
बरामदगी
07 पेटी अंग्रेजी शराब
पुलिस टीम
1- उ0नि0 संजीत राठौड़
(प्रभारी एसओजी)
2- हे0का0 ललित श्रीवास्तव SOG
3- का0 चन्दन नेगी SOG
4- का0 अमर सिंह SOG

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
