

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

नशेड़ी बच्चों की उम्र देख कर लगता है जैसे अभी बच्चे हैं पर हरकतें ऐसी की जवान युवक भी शर्मा जाए।एक प्रतिष्ठित स्कूल और उसके पीछे गली में बैठे हैं यह स्मैक चरस के नशेड़ी। गली के संभ्रांत लोगों ने कहा कि आप खबर में दिखाते हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने यहां छापा मारकर नशेड़ी पकड़े वहां पकड़े क्यों गलत दिखाते हैं।यदि सही हैं तो इन्हें क्यों नहीं पकड़ते। अभी कुछ दिनों पहले डीएवी स्कूल की छात्राओं ने बताया कि नशेड़ियों ने स्कूल से आना जाना दूभर कर दिया है।हर समय गंदे गंदे कमेंट व छेड़छाड़ करतें हैं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी। अब बताओं कहां है कानून का खौफ। इन युवाओं की करनी का दंड वहां के नागरिक इनकी गंदी गंदी गालियां सुनकर क्यों भुगत रहे हैं। और कब तक ऐसा चलेगा।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
