

हर खबर पर नज़र

योगेश पांडे)









हल्द्वानी कल से चली आ रही तमाम चैनल, न्यूज पोर्टल, समाचार पत्रों की बड़ी खबर ।साजिश भक्त प्रहलाद की मूर्ति खंडित करी,दो पक्ष आमने-सामने,एक संगठन ने जताया विरोध ।तमाम तरह की खबरों को लगा विराम। तीसरी आंख ने साफ करी तस्वीर कैसे हुई मूर्ति खंडित। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीसीटीवी खंगाले जाए ।ताकि असलियत सामने आए के आदेश पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मूर्ति खंडन की हकीकत इस प्रकार सामने आई कि गणेश महोत्सव में लाइटिंग व साउण्ड सिस्टम जिस लाइट वाले ने लिया था उसी के कर्मचारी द्वारा मूर्ति खंडित हुई। हुआ यों कि गणेश महोत्सव समापन के बाद जब लाइटिंग कर्मचारी ने अपना सामान उतारने के लिए बांस के डंडे खोले तो उस दौरान एक बांस का डंडा मूर्ति पर गिर गया और मूर्ति खंडित हो गई। कल अचानक किसी की नजर गौर से मूर्ति पर पड़ी तो मूर्ति खंडित कर दी गई है कि अफवाह से बाजार गर्म हो गया ।और एक धर्म के लोग इकट्ठे होने शुरू हो गये। जिससे पुलिस की सरदर्दी बड़ी। पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र ने लोगों को समझाते हुए मातहतों को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए।और तीसरी आंख ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया।

