

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

गौला नदी में पोकलैंड और बुलडोजर लेकर जुटे रहे कर्मचारी।आज तैयार हो जाएगा वैकल्पिक रास्ता। गौला नदी के किनारे की तरफ पानी का बहाव तेज होने के कारण वन विभाग को बुधवार को हामपाइफ बिछाने में दिक्कत आई पोकलैंड और बुलडोजर की मदद से वनकर्मी पानी को डायवर्ट करने में लगे रहे। संभावना है कि आज शाम तक पचास हजार से अधिक लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन एच ए आइ) को पुल की स्थाई मरम्मत में कितना समय लगेगा स्पष्ट नहीं है। खतरे कि आशंका को देखते हुए गौलापार _ चोरगलिया मार्ग 13 सितंबर की शाम को बंद कर दिया गया था।14 सितंबर को तेज बहाव से पुल का संपर्क मार्ग भी बह गया।तब से आज तक गौलापार – चोरगलिया के लोग परेशान हैं।Show less

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
