

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

हल्द्वानी उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार हल्द्वानी में जन संवाद हेतु आए थे। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि मैं वनभूलपुरा कांड के समय में आया था।तब से आज दोबारा इसलिए आया हूं कि जगह जगह जाकर पुलिस की कार्यप्रणाली व जन संवाद कर समस्याओं का निराकरण कर सकूं। उन्होंने माना कि हल्द्वानी में अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है इसका निराकरण पुलिस को व्यापारियों से संवाद कर व चालानी कार्रवाई कर हल करना चाहिए। यातायात की बिगड़ती हालत पर भी डीजीपी अभिनव कुमार गंभीर दिखे। क्योंकि यातायात ही हर शहर का रीढ़ का अंग होता है। डीजीपी ने नशे व नशेड़ियों पर तत्काल लगाम लगाई जाए
पत्रकारों के सवाल का ज़वाब देते हुए उन्होंने कहा आप लोगों के बताने पर भी यदि अधिकारी नहीं सुनता तो मुझे कारवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने पत्रकारों से समस्या उजागर करने का मुख्य स्तम्भ बताया। इधर डीजीपी के जन संवाद के दौरान गायक दीप सुयाल डीजीपी से मिलकर अपनी समस्या बताना चाहते थे लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें नहीं मिलने दिया ।बाद में सीओ सिटी नितिन लोहनी ने उन्हें कोतवाली में बैठा दिया।दीप सुयाल पत्रकारों के सामने ही डीजीपी के जन संवाद कार्यक्रम के बाहर ज़मीन पर बैठ गए। क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बमुश्किल उन्हें वहां से उठा कोतवाली में बिठाया।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
