

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

योगेश पांडे
हल्द्वानी: राम मय हुआ शहर, जगह जगह, रामलीला का मंचन इसी क्रम में (गुजरौडा़) चारधाम मदिंर फतेहपुर में कल दिनांक 13/10/24/ से रामलीला शुरु की गयी। सस्थांपक सुरेन्द्र सिंह निगलटिया, महा प्रबंधक मान सिंह रौतेला, अध्यक्ष पंकज सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश नागरकोटि, सचिव मनोज पंत, भगवाँन सिंह, निर्देशक खीम राज रावत, पुरोहित नीरज पड़लिया ने कार्यक्रम की दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया पंडित नीरज पडलिया ने मंत्रो उच्चारण द्धारा पूजा शरू करवाई l तत पश्चात नारद मोह की सुंदर लीला का मंचन किया गया, l दीपक रावत ने बताया कि आज ताड़का वध सुबाहु मारिच वध, जनकपुरी में प्रवेश तक की रामलीला का मंचन किया जाएगा । अध्यक्ष पंकज सिंह ने अधिक से अधिक लोगों से आने का अनुरोध किया है।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
